अल्लाह ने आसमान और ज़मीन को कितने दिनों में पैदा किया ?
अल्लाह तआला कादिर था कि एक लम्हे में या उससे भी कम समय में ज़मीन और आसमान को पैदा कर देता, लेकिन छः(6) दिनों में उनकी पैदाइश फ़रमाना बह तकाज़ा-ए-हिकमत है और इसमें बंदों के लिए तालीम है कि बंदे भी अपने काम में जल्दी न किया करें बल्कि आहिस्तगी से करें।
जल्दीबाजी से संबंधित 2 हदीसें:
(1) हज़रत सहल बिन सआद रज़ियल्लाहु तआला अन्हु से रिवायत है, हुज़ूर-ए-पाक सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने इरशाद फ़रमाया "काम में जल्दीबाजी न करना अल्लाह तआला की तरफ से है और जल्दीबाजी शैतान की तरफ से है।" (तिर्मिज़ी, हदीस: 2019)
(2) हज़रत अब्दुल्लाह बिन अब्बास रज़ियल्लाहु तआला अन्हुमा फ़रमाते हैं, रसूल-ए-करीम सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने शेख अब्दुल कैस से फ़रमाया "तुममें दो ख़सलतें ऐसी हैं जो अल्लाह तआला को महबूब हैं, बर्दबारी और जल्दीबाजी न करना।" (तिर्मिज़ी, हदीस: 2018)
(2) हज़रत अब्दुल्लाह बिन अब्बास रज़ियल्लाहु तआला अन्हुमा फ़रमाते हैं, रसूल-ए-करीम सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने शेख अब्दुल कैस से फ़रमाया "तुममें दो ख़सलतें ऐसी हैं जो अल्लाह तआला को महबूब हैं, बर्दबारी और जल्दीबाजी न करना।" (तिर्मिज़ी, हदीस: 2018)

42
ReplyDelete16
ReplyDelete34
ReplyDelete47
ReplyDelete27
ReplyDelete41
ReplyDelete27
ReplyDelete34
ReplyDelete42
ReplyDelete42
ReplyDelete