क्या क़यामत के दिन उंगलियों का नाम पूछा जाएगा ?
दोस्तों,
इस वक्त Instagram और Youtube shorts पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रही है और लोग इसे एक-दूसरे को शेयर भी कर रहे हैं। वीडियो में कहा जा रहा है कि क़यामत के दिन एक सवाल पूछा जाएगा: "अपने हाथ की उंगलियों के नाम बताओ सबसे छोटी उंगली का नाम 'अमीन', दूसरी का 'अमानत', तीसरी का 'जन्नत', चौथी का 'शहादत', और पांचवीं का 'फर्ज़' है। और इस वीडियो को यह कहकर फैलाया जा रहा है कि "दीन-ए-इस्लाम को फैलाना हर मुसलमान पर फर्ज़ है।"
दोस्तों, इस्लाम को फैलाना यानी दावत देना हर मुसलमान का फर्ज़ है। दीन-ए-इस्लाम का प्रचार और लोगों तक कुरान की आयतें और हदीसें पहुंचाना सही है, लेकिन यह शर्त है कि जो पैगाम लोगों तक पहुंचाया जा रहा है वह सही और मुस्तनद हो। क्योंकि आजकल लोग दीन के नाम पर नासमझी में गलत बातें भी फैलाते रहते हैं, इसलिए बिना तहकीक और तस्सली के किसी भी वीडियो को आगे न फैलाएं, खासकर जब वह कुरान मजीद और हदीस मुबारक की तरफ मंसूब हो।
नबी करीम सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने फरमाया है, "हदीस के रावी मुगीरा बिन शौबा हैं, कहते हैं कि मैंने आका मौला हुजूर सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम को यह फरमाते हुए सुना कि मुझ पर झूठ बोलना किसी आम आदमी पर झूठ बोलने की तरह नहीं है। याद रखो, जिसने मुझ पर झूठ बोला, वह अपना ठिकाना जहन्नम बना ले।"
दोस्तों, इस वीडियो में जो बताया जा रहा है, इस तरह की कोई हदीस मौजूद नहीं है। इसलिए रसूलुल्लाह सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की तरफ इसे मंसूब करना जायज़ नहीं है और ऐसा करना बहुत बड़ा गुनाह है। लिहाज़ा इस तरह की वीडियो फौरन डिलीट करें और किसी दूसरे तक हरगिज़ न पहुंचाएं।
Bikul sahi bat hai
ReplyDelete